आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई वापस लौट आए है। वे कुछ दिनों पहले तक हैदराबाद में फिल्म ‘सिंघम-3’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
तस्वीर में अक्षय मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ स्कूटी पर घूमते नजर आ रहे हैं। जहां अक्षय ड्राइव कर रहे हैं वहीं प्रियदर्शन पीछे बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर हैदराबाद की है।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से अक्षय और प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दाेनों जल्द फिर से साथ काम कर सकते हैं।
10 साल में दीं 6 सुपरहिट फिल्में
अक्षय और प्रियदर्शन ने साथ में पहली बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेरा फेरी’ में काम किया था। इसके बाद दोनों ने ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दीं। आखिरी बार दोनों ने साथ में 2010 में रिलीज हुई फिल्म खट्टा-मीठा में काम किया था।
2020 में साथ काम करने वाले थे
इससे पहले 2020 में भी चर्चा थी कि दाेनों साथ में किसी फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं। तब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने बताया था कि उनकी फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर थी पर कोरोना के चलते डिले हो गई थी। उन्होंने यह भी कन्फर्म किया था कि जब भी मौका मिलेगा वो अक्षय के साथ फिल्म करेंगे।
अक्षय ने पूरी की सिंघम-3 की शूटिंग
इसी बीच अक्षय ने फिल्म सिंघम-3 के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। वे रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स भी होंगे।