सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल पहुंचीं सिंगर पलक पलाश मुछाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘मुझे जो एक्सट्रा ब्लेसिंग्स मिली है, वो शायद मेरे मकसद की वजह से है। मैं उन बच्चों की मदद करती हूं, जिनके पेरेंट्स उनकी हार्ट सर्जरी अफोर्ड नहीं कर सकते। अभी करीब 400 बच्चे वेटिंग लिस्ट में हैं। बस यह मेरा एक प्रयास है।’

पलक ने कहा, ‘जब शुरुआत की थी तो यह एक छोटी सी पहल थी। मैं चाहती हूं कि यह आंकड़ा 3 हजार तक जल्द पहुंचे। इसके अलावा दूसरे सोशल वर्क में भी कोशिश करती हूं कि हिस्सा ले सकूं।’ पलक भोपाल में रवींद्र सभागार में आजादी का महापर्व कार्यक्रम में परफॉर्म करने आई थीं।

लता जी जैसा गाने की कल्पना भी नहीं कर सकती

पलक ने कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा लता जी पसंद हैं। मैं उनको सबसे ज्यादा सुनती हूं। जब बात किसी मुश्किल सिंगर की हो, तो वह मुझे लता जी लगती हैं, उनके जैसा गाना गाने के बारे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकती। श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह को भी सुनना बहुत पसंद है। खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि इन सभी के साथ मुझे गाने का मौका मिला।’

बांग्लादेश में चल रही उथल – पुथल पर पलक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कठिन समय है। कहीं न कहीं, कुछ न कुछ परेशानी चल रही है, भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि जल्द से जल्द सब कुछ सही हो।’

ढाई साल की उम्र से गा रही गाना

पलक ने बताया, ‘जब ढाई साल की, तब से मैंने गाना शुरू कर दिया। चार साल की हुई, तो डिसाइड कर लिया था कि सिंगर बनना है। मैं बहुत खुश हूं कि इंडिपेंडेंस डे के दिन भोपाल में हूं। देश भक्ति का जज्बा सबके अंदर है। इस पावन दिन पर मध्यप्रदेश में हूं, यह बड़ी बात है।’

रोजाना करती हूं रियाज

पलक का कहना है, ‘मैं बहुत अधिक रियाज करती हूं। रोज डेढ़ घंटे रियाज करती हूं। जिस दिन दो से ज्यादा रिकॉर्डिंग्स होती हैं, उस दिन थोड़ा रियाज कम करती हूं। लेकिन, करती जरूर हूं। यह किसी भी सिंगर के लिए बहुत जरूरी। रोजाना योगा, जिम करती हूं, हेल्दी डाइट लेती हूं।’

उन्होंने यह भी बताया, ‘मैं इन दिनों पढ़ाई कर रही हूं, यह मेरा शौक है। बचपन से ही पढ़ने में मैं बहुत तेज रही, कई बार टॉप भी किया है। इन दिनों इंटरनेशनल बिजनेस में पीएचडी कर रही हूं।’

इन फिल्मों में गा चुकी हैं गाने

पलक मुछाल ने 2011 में फिल्म दमादम में गीत गाकर अपने करियर की शुरुआत की। एक था टाइगर, आशिकी-2, फ्राम सिडनी विथ लव, गब्बर इज बैक समेत कई फिल्मों में गीत गाए हैं।

पलक मुछाल बोलीं- पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट

पॉलिटिक्स में मेरा बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है। हां मगर वह सोशल अफेयर्स और सोशल चैलेंजेस आदि का ध्यान रखती हूं। यह कहना है बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का, जो मंगलवार को भोपाल पहुंची। इस दौरान दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने कई अनुभवों को साझा किया।