मुंबई । सिंगर मीका सिंह और शान दोनों अच्छे दोस्त हैं, सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में साथ काम कर रहे हैं। मीका सिंह जल्द शादी कर घर बसाने वाले हैं। इन दिनों वह स्वयंवर मीका दी वोटी’ के लिए सुर्खियों में हैं, जिसमें वह अपनी होने वाली दुल्हनिया को चुनकर घर लाने वाले हैं। मीका सिंह ने हाल ही में वहां किस्सा याद किया जब सिंगर शान ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि आलीशान गाड़ी नहीं बल्कि ऑटो से आया करो. आखिर क्यों शान ने सलाह मीका को दी थी इसका भी खुलासा उन्होंने किया।
हाल ही में उन्होंने बताया कि काम की तलाश में जब वह मुंबई में धूम रहे थे, तब सिंगर शान ने उन्हें महंगी गाड़ी में नहीं आने की सलाह दी थी। मीका सिंह ने कहा, ‘जब मैं आया था तब शान मुझे बोले आप बड़ी-बड़ी गड़ियों में मत आया करो, क्योंकि यहां पर काम नहीं मिलता।
आप सिर्फ इसतरह से आया करो या ऑटो में आओ, तभी काम देंगे लोग। उन्होंने आगे कहा कि इससे मुझे समझ में आया कि शायद मुझे चीजों में बदलाव करने की जरूरत है। आज आप कोई भी रिएलिटी शो उठा लो, उसपर आपको एक सिंगर नजर आएगा, भले ही वहां सिंगर डांस ए जानता हो, लेकिन वहां डांसिंग शो को जज कर रहा है, क्यों? क्योंकि वहां पॉपुलर है।