सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :आज बात करेंगे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद की।”

“हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा कि उनके गानों को हमेशा शाहरुख के गाने कहा जाता है, लेकिन सिंगर्स को कभी वह पहचान नहीं मिलती जिसकी वे हकदार हैं।”

“शाहरुख अपने गाने खुद बना सकते हैं और गा सकते हैं। लोग मेरे गानों को उनका गाना मानते हैं।”

“अभिजीत ने यह भी बताया कि कैसे फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सभी को क्रेडिट दिया गया, लेकिन सिंगर के नाम का जिक्र तक नहीं हुआ। यही बात उनके और शाहरुख के बीच दरार की वजह बनी।”

“अभिजीत ने कहा कि वह शाहरुख के लिए गाना गाने में हमेशा आरामदायक महसूस करते थे और उन्होंने कई बार दूसरे स्टार्स के लिए गाने के ऑफर भी ठुकरा दिए। उन्होंने शाहरुख को एक वफादार आवाज दी।”

“तो दोस्तों, इस विवाद पर आपकी क्या राय है? क्या आपको लगता है कि सिंगर्स को उनके काम का उचित श्रेय मिलता है? कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं। और ऐसे ही दिलचस्प अपडेट्स के लिए ITDC News को सब्सक्राइब करना न भूलें।”

#अभिजीतभट्टाचार्य #शाहरुखखान #बॉलीवुड #मनोरंजन