भोपाल । उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन किया। मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं द्वारा एक घंटे तक मौन धरने पर बैठे। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि उत्तरप्रदेश लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की गई। इस घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मौन धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी घटना में बेटे को बचाने का षड्यंत्र करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का इस्तीफा नहीं हुआ है। घटना के बाद उनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।