सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिक्किम यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के लिए हर महीने एक दिन की मेन्स्ट्रुअल लीव की परमिशन दी। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा ने 4 दिसंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। पिछले महीने सिक्किम यूनिवर्सिटी छात्र संघ (SUSA) ने इसकी मांग की थी। रजिस्ट्रार ने कहा, वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी की छात्राओं को प्रत्येक महीने एक दिन का मेन्स्ट्रुअल लीव देने की स्वीकृति दी है। हालांकि, ये लीव परीक्षा के समय नहीं मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मिली धमकी, बदमाशों ने 50 लाख रुपए की मांग की
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से बदमाशों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उन्हें 3 दिन के अंदर पैसे देने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है, इसलिए संजय सेठ अभी दिल्ली में हैं। धमकी उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई है। मंत्री ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि मंत्री को यह धमकी झारखंड की राजधानी रांची के होसिर से दी गई है।
दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने 8 राउंड फायर किए
नॉर्थ दिल्ली के शाहदरा में घर के पास सुबह की सैर पर निकले एक कारोबारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 52 साल के सुनील जैन पर 8 राउंड फायर किए गए। घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। बर्तनों का कारोबार करने वाले जैन यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सुबह की सैर करके घर लौट रहे थे, तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए।
फेंगल तूफान से राहत के लिए केंद्र तमिलनाडु को ₹944 करोड़ देगा, स्टालिन ने ₹2 हजार करोड़ मांगे थे
तमिलनाडु में 30 नवंबर को आए फेंगल तूफान को लेकर अब भी रेस्क्यू और राहत कार्य चल रहा है। केंद्र सरकार ने राहत कार्य के लिए 944 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि फेंगल तूफान के नुकसान के आकलन की रिपोर्ट के बाद और भी फंड और बढ़ाया जा सकता है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्टालिन ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर ₹2 हजार करोड़ के रिलीफ फंड की मांग की थी। इसके बाद PM ने स्टालिन से बात भी की थी। स्टालिन ने PM को बताया कि फेंगल से डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
भारत का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार, IIT मद्रास के कैंपस में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा
देश का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो गया है। IIT मद्रास के परिसर में बना ट्रैक 410 मीटर लंबा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह ट्रैक भारतीय रेलवे, IIT मद्रास की अविष्कार हाइपरलूप टीम और IIT मद्रास के स्टार्टअप ट्यूटर हाइपरलूप का साझा प्रोजेक्ट है।
इस टेस्ट ट्रैक पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है। अब लंबे ट्रैक पर 600 किमी/घंटे की रफ्तार पर हाइपरलूप का टेस्ट किया जाएगा। हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जो ट्यूब के भीतर वैक्यूम में चलती है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे हाइपरलूप प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। दुनिया में सबसे पहले हाइपरलूप का विचार 2012 में इलॉन मस्क ने दिया था।
#सिक्किमयूनिवर्सिटी #मेन्स्ट्रुअललीव #शिक्षा #सकारात्मकपहल