सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज वामसी कृष्णा ने सीके नायडू ट्रॉफी के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। वह घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले रवि शास्त्री और ऋतुराज गायकवाड के बाद तीसरे भारतीय बने। इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
कृष्णा ने रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 64 बॉल पर 110 रन बनाए। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 प्लेयर्स का स्टेट लेवल मल्टी-डे टूर्नामेंट है।
रेलवे को पहली पारी में बढ़त, मैच ड्रॉ
वामसी कृष्णा की विस्फोटक पारी के बावजूद आंध्र की 378 रन ही बना सकी। विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। रेलवे ने अपनी पारी 231 ओवर बाद 865/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की। मैच ड्रॉ रहा और रेलवे ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर एक्स्ट्रा पॉइंट हासिल किया।
गायकवाड एक ओवर में 7 सिक्स लगा चुके
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रवि शास्त्री ने 19 जनवरी 1985 को बड़ौदा के बॉलर तिलक राज के खिलाफ 6 बॉल पर 6 सिक्स लगाए थे। वहीं 2022 में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया था।
गायकवाड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 6 नहीं बल्कि 7 सिक्स लगाने का कारनामा किया था। गेंदबाज शिवा सिंह ने एक नो-बॉल फेंकी थी, जिस पर भी ऋतुराज ने सिक्स लगाया था। उन्होंने अपनी पारी में 220 रन बनाए थे।
सर गैरी सोबर्स ऐसा करने वाले पहले बैटर
दुनिया में सबसे पहले एक ओवर में 6 छक्के जमाने का कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स ने किया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 31 अगस्त 1968 को मैल्कम नैश की 6 बॉल पर 6 छक्के जड़े थे।
अब तक आधा दर्जन से ज्यादा क्रिकेटर कर चुके हैं यह कारनामा
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर देखें तो अब तक आधा दर्जन से ज्यादा क्रिकेटर एक ओवर में 6 छक्के जमाने का कारनामा कर चुके हैं। इनमें सर गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शेल गिब्स, कायरन पोलार्ड और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के नाम हैं।
युवराज ने इंटरनेशनल टी-20 में जड़े थे 6 छक्के
युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे। टी-20 में वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ 6 सिक्स लगा चुके हैं। इसी मुकाबले में धनंजय ने हैट्रिक भी ली थी।