सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। शुरुआत से ही यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए जूझती नजर आई। हर गुजरते दिन के साथ इसकी कमाई में गिरावट देखी गई। इसके बावजूद, धीमी रफ्तार के बावजूद ‘सिकंदर’ ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो किसी भी फिल्म के लिए एक अहम मुकाम माना जाता है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे रविवार को करीब 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 102.25 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग ली थी। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 187.84 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में ‘सिकंदर’ को अभी भी मुनाफे की राह तय करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।

‘सिकंदर’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, जिन्हें ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने। अगर कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आई है। इसके अलावा प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट व्यवस्था से तंग आ चुका है और अब उसके खिलाफ खुलकर खड़ा होता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और ड्रामा का मेल देखने को मिलता है।

#सिकंदर #सलमान_खान #100करोड़_क्लब #बॉक्सऑफिस #बॉलीवुड