भोपाल । मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के निर्णय पर 29 नवंबर 2021 से न्यू पेंशन योजना 2005 (एनपीएस )को वापस लेने और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने  की मांग के समर्थन में मंगलवार को 15वें दिन भी हस्ताक्षर अभियान विंध्याचल भवन में चलाया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर करके पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का समर्थन किया तथा न्यू पेंशन योजना 2005 को वापस करने की मांग की।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि, प्रदेश के 600000 कर्मचारियों का भविष्य राज्य सरकार ने न्यू पेंशन योजना 2005 के माध्यम से निजी हाथों में सौंप दिया है एनएसडीएल टेक्नोलॉजी ट्रस्ट एंड रिसर्च मुंबई एक निजी संस्था है। जिसके हाथ में 600000 कर्मचारियों के पेंशन और करोड़ों रुपए का लेनदेन दे रखा है पूरे प्रदेश के 600000 कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच भी पिछले 3 माह से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर प्रतियां जलाकर धरना देकर मंत्रालय का घेराव करकर अपना विरोध दर्ज करा चुका है तथा मांग कर चुका है। अति शीघ्र न्यू पेंशन योजना 2005 वापस ली जाए और पुरानी पेंशन योजना वापस लागू की जाए। अब आंदोलन को कई संघों का समर्थन भी मिल रहा है।

आज जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने आंदोलन का समर्थन किया है। समय पाल महासंघ ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के आंदोलन का समर्थन किया है और शिक्षक कांग्रेस ने भी आंदोलन का समर्थन किया है आगे और संघ द्वारा भी न्यू पेंशन योजना वापस लेने पुरानी पेंशन योजना वापस लागू करने के आंदोलन का समर्थन किया जाएगा और आगामी विधानसभा सत्र में बड़े आंदोलन के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग को रखा जाएगा।