सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर चर्चा में हैं। आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ‘मिशन मजनू’ भी उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में उनके साथ साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी बनी है। हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हम अब भी ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये अभी तक पूरी नहीं हुई है। ‘शेरशाह’ के पूरे होने के बाद मैं इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करूंगा। मौजूदा माहौल में चीजें बहुत धीमी गति से चल रही हैं। फिलहाल पहले शूटिंग खत्म हो जाए तो हमें आइडिया मिल जाएगा, लेकिन इस साल फिल्म रिलीज होना मुश्किल है।” ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। शांतनु बागची इसका निर्देशन कर रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।