बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए की थी। इसी फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था जो कि आज एक कामयाब एक्टर हैं लेकिन सिद्धार्थ कहीं न कहीं इस रेस में पिछड़ गए।

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद कुछ गिनी चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। हालांकि अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिलकुल नई रणनीति के साथ चलने का फैसला किया है।

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘अय्यारी’ को ठीक-ठास रिस्पॉन्स मिला था लेकिन उसके बाद सिद्धार्थ ने फिर 2 फ्लॉप फिल्में दीं। 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ भले ही एक OTT रिलीज थी लेकिन इसने एक बार फिर सिद्धार्थ को खोई लोकप्रियता दिलाने में मदद की। अब ऐसा लगता है कि शायद सिद्धार्थ मल्होत्रा गेम समझ गए हैं और इसी फॉर्मूला के दम पर अपना पुराना वाला फेम हासिल करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।