मुंबई । पिछले कुछ सालों में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग में भी गजब का इजाफा हुआ है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उनके फैशनेबल लुक्स की तारीफ करते नहीं थकते। ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली भी सामने आया है, जिसमें वह बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। श्वेता ने इस बार अपने लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी थी, जिसकी डिटेलिंग काफी स्टाइलिश थी।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें उनका फिगर और टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट होते दिख रहे हैं। हसीना की इस ड्रेस को आप नाइट पार्टी या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर पहन सकती है। कसौटी जिंदगी के की यह एक्ट्रेस हमेशा ही फैशन गोल्स देने में आगे रहती है, जिससे यंग गर्ल्स काफी इंस्पिरेशन और आइडियाज ले सकती हैं।

अब श्वेता के लुक की बात करें, तो उन्होंने नेवी ब्लू कलर की शीयर ड्रेस को पहना था, जिस पर रेड और ग्रीन कलर की फ्लोरल डिजाइन नजर आ रही थी। इस ऐंकल लेंथ ड्रेस की ट्रांसपेरेंट स्लीव्स पर पर्ल बीड्स नजर जड़े हुए नजर आ रहे थे। वहीं हसीना ने अपनी इस ड्रेस के कुछ बटन्स को ओपन रखा था, जिसमें उनके स्मूद लेग्स शो हो रहे थे। अदाकारा ने इनर के तौर पर ब्लैक ब्रालेट टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए थे।

श्वेता का यह लुक फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि तेजी से ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने इस आउटफिट में न सिर्फ अपनी फिगर फ्लॉन्ट की बल्कि मिडरिफ पोर्शन को भी हाईलाइट किया। वहीं पैरों में हाई हील्ड बूट्स पहने थे, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था।

श्वेता की यह ड्रेस हेमलाइन पर फ्रिल डिटेल के साथ थी। परवरिश एक्ट्रेस के किसी भी लुक पर आप नजर डालेंगे, तो उनके फेस पर एक प्यारी सी स्माइल जरूर रहती है, जो उनके लुक में चार चांद लगाती है। इस खूबसूरत चेहरे पर श्वेता ने न्यूड टोन मेकअप किय़ा था, जिसमें लाइट पिंक आईशैडो, स्लीक आईलाइनर, कोहल्ड आईज, डिफाइन्ड आईब्रोज, न्यूड शेड लिप्स के साथ बालों को साइट पार्टेड करते हुए खुला छोड़ा था।

बाकी सारा ध्यान तो उनके बड़े-बड़े ग्रीन ईयररिंग्स खींच रहे थे। बता दें टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनके स्टाइल का कोई जवाब नहीं है। हसीना अपने फैशन सेंस से 41 की उम्र में भी हर किसी के होश उड़ा देती हैं। यहां तक कि अदाकारा अपनी बेटी पलक तिवारी पर भी भारी पड़ जाती हैं और उनके फिट फिगर से लेकर उनके हॉट लुक को लोग देखते रह जाते हैं।