आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और 5वीं जीत दर्ज कर ली। टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने वर्ल्ड कप में दूसरी बार पारी में 5-विकेट लिए, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।

दूसरी पारी में विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह वनडे के टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए, उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा। वहीं शुभमन गिल ने महज 38 पारियों में सबसे तेज 2000 रन पूरे कर लिए।

इस स्टोरी में हम भारत-न्यूजीलैंड मैच के टॉप रिकॉर्ड्स जानेंगे…

  1. शुभमन ने सबसे तेज 2 हजार रन पूरे किए

भारत के ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन बनाए। इसके साथ ही उनके वनडे में 2 हजार रन भी पूरे हो गए। उन्होंने 38 पारियों में 2 हजार रन बनाए, वह इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 पारियों में 2 हजार वनडे रन पूरे किए थे।

शुभमन गिल के नाम अब 38 वनडे में 2012 रन हो चुके हैं। इनमें 6 सेंचुरी और 10 फिफ्टी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 208 रन का स्कोर उनका बेस्ट स्कोर है।

  1. शमी वर्ल्ड कप में 2 बार 5-विकेट लेने वाले पहले भारतीय

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। उन्होंने इस मौके को भुनाया और पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया। शमी ने अपनी बेहतरीन बॉलिंग जारी रखी और 54 रन देकर 5 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया।

शमी ने 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 विकेट लिए थे। इसी के साथ शमी वनडे वर्ल्ड कप में 2 बार पारी में 5-विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। उनके अलावा आशीष नेहरा, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, युवराज सिंह और कपिल देव ने एक-एक बार पारी में 5-विकेट लेने का कारनामा किया है।

  1. एक वर्ल्ड कप में 3 बार 250+ चेज करने वाली पहली टीम बनी इंडिया

मोहम्मद शमी के 5 विकेट और विराट कोहली के 95 रन की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 274 रन का टारगेट चेज किया। इसी के साथ टीम एक ही वर्ल्ड कप में 3 बार 250 से ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बनी। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 261 और अफगानिस्तान के खिलाफ 273 रन का टारगेट चेज किया था। भारत से पहले किसी भी टीम ने एक वर्ल्ड कप में 3 बार 250 से ज्यादा रन का टारगेट चेज नहीं किया।

  1. भारत में खिलाफ न्यूजीलैंड बैटर का सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड से पहली पारी में डेरिल मिचेल ने 130 रन की पारी खेली। वह वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे ही कीवी बैटर बने। उनसे पहले ग्लेन टर्नर ने 1975 के वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर के मैदान पर 114 रन बनाए थे। मिचेल भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कीवी बैटर बने।

  1. ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले बैटर बने कोहली

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उनके ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में 3 हजार रन भी पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। ICC के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं। विराट के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिनके नाम ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में 2942 रन हैं।