सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने यह जानकारी बुधवार को दी।
दूसरी तरफ वनिंदू हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए कुछ और मैच नहीं खेल सकेंगे। वह कम से कम एक सप्ताह नहीं खेल सकेंगे। वह विदेश में अपना इलाज करा रहे हैं।
IPL ने गिल पर फाइन लगाया
IPL के इस सीजन के 7वें मैच में मंगलवार को गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम के कप्तान शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। IPL ने बुधवार को अपने बयान में कहा, ‘IPL की मिनिमम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन में पहला अपराध है, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।’
चेन्नई ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया। चेपॉक स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। 207 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
हैदराबाद से अब तक नहीं जुड़े हसरंगा
श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा अभी तक हैदराबाद की टीम से नहीं जुड़े हैं। उनके कम से कम एक और सप्ताह तक उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है। उनकी बाईं एड़ी का पुराना दर्द उभर आया है। इसे लेकर वह विदेश में डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के मेडिकल स्टाफ ने उनकी चोट की जांच की है।
SRH का हिस्सा हैं हसरंगा
हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं। वे बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए में ही टीम से जुड़े थे।