सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: इन दिनों फिल्म सालार में नजर आ रहीं एंक्ट्रेस श्रुति हासन पिछले कई सालों से शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। अब खबरें हैं कि 37 साल की श्रुति ने बॉयफ्रेंड शांतनु से सीक्रेट शादी कर ली है। शादी का हिंट पैपराजी के फेवरेट ओरी ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है। सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब के बीच ओरी ने शांतनु को श्रुति का पति बताया है।

हाल ही में ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, क्या कोई ऐसा सेलिब्रिटी है, जिसने आपके साथ फोटो क्लिक करवाने से मना किया हो और जबरदस्ती एटीट्यूड दिखाया हो। अगर आप नाम नहीं ले सकते तो हिंट दे दीजिए।

इसके जवाब में ओरी ने श्रुति हासन का नाम लिया। उन्होंने कहा, मैंने कभी उसके साथ फोटो क्लिक करवाने को नहीं कहा, हम एक इवेंट में मिले थे, जहां वो मेरे साथ बहुत रूड बिहेव कर रही थी। मैं उसे जानता भी नहीं हूं। मुझे बहुत बुरा लगा था। मुझे लगता है शायद कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हुई होगी क्योंकि मैं उसके हसबैंड को अच्छी तरह जानता हूं और उसे पसंद करता हूं। हमारी गलतफहमी तो तुरंत दूर हो गई थी, लेकिन फिर मुझे पता चला कि उसने मुझे प्यून या स्पॉटबॉय कहा है।

श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड शांतनु एक आर्टिस्ट हैं। दोनों करीब 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं। कुछ समय पहले ही श्रुति ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान बॉयफ्रेंड और शादी पर बात की थी। उन्होंने कहा था, शांतनु मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह बेहद प्रतिभाशाली कलाकार है। कला, संगीत और सिनेमा जैसे कई पहलुओं में हमारी सोच मेल खाती हैं। ऐसे में मुझे उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। मेरे मन में भी उनके प्रति बहुत सम्मान है। हालांकि शादी को लेकर यहीं कहूंगी कि फिलहाल मेरी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है।

श्रुति हासन इन दिनों प्रभास के साथ फिल्म सालार पार्ट-1ः सीजफायर में नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस द आई और डकैत में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्में 2024 में रिलीज होंगी।