सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रतिष्ठित श्री सत्य साईं महिला स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल में स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। NAAC द्वारा A+ मान्यता प्राप्त इस महाविद्यालय ने अपनी 50 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा को उत्साहपूर्वक मनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि और विशेष आमंत्रित गणमान्यजन

समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव थे। विशेष अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट तथा सत्य साईं सेवा संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष निमिष पंड्या उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वेदोच्चारण से हुआ। महाविद्यालय की निदेशक प्रतिभा सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथियों का उद्बोधन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा,

“श्री सत्य साईं बाबा ने स्त्री शिक्षा को सदैव महत्व दिया। जीवन में सत्य और साधना का पालन आवश्यक है। समाज के बदलाव में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका होती है, और इस महाविद्यालय की छात्राएं इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।”

विशेष अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा,

“संस्थान के प्रति पूर्ण समर्पण ही उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। यह महाविद्यालय स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है।”

श्री पंड्या ने कहा,

“बाबा ने नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस महाविद्यालय की नींव रखी थी और वेद प्रशिक्षण का पहला अधिकार महिलाओं को दिया।”

उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान

समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

गोल्ड मेडल: 8 छात्राओं को प्रदान किए गए।

प्रावीण्य सूची पुरस्कार: 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया।

स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ छात्रा: गरिमा पटेल (बी.कॉम तृतीय वर्ष) को “श्रीमती भागीरथी अम्मा स्वर्ण पदक” मिला।

स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वश्रेष्ठ छात्रा: भावना गोस्वामी (एम.ए. अंग्रेजी) को “श्री बाबूराव पिंपलापुरे स्वर्ण पदक” दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट: श्यामा प्रिया सिंह (बी.कॉम तृतीय वर्ष)

सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैंपर: तिनेश्वरी नेताम (बी.कॉम तृतीय वर्ष)

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: कशिश पाल (बी.कॉम तृतीय वर्ष)

सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक: पलक परमार (बी.कॉम तृतीय वर्ष)

सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी: हर्षिता राजपूत (बी.कॉम तृतीय वर्ष)

राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड पुरस्कार: अंशिका जोशी (बी.कॉम द्वितीय वर्ष), जिन्होंने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बही सनातन संस्कृति की गूंज

पुरस्कार वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) एवं नारी शक्ति की महिमा का सुंदर चित्रण किया गया। भगवान बुद्ध और यशोधरा के त्याग, राधा-कृष्ण नृत्य, शबरी की भक्ति, द्रौपदी के सामर्थ्य को नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विष्णु के दशावतार (मत्स्य, कूर्म, नृसिंह, वामन, परशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण) को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सफल आयोजन और समापन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपमा चौहान (विभागाध्यक्ष, हिंदी) एवं डॉ. स्मिता नायर (विभागाध्यक्ष, गणित) ने किया। संयोजन छात्र संघ प्रभारी डॉ. मीना पाराशर एवं डॉ. शोभना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. रेनू मिश्रा, समस्त प्राध्यापिकाएं, अभिभावकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन श्री सत्य साईं बाबा की महामंगल आरती के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

#श्रीसत्यसाईंमहाविद्यालय #स्वर्णजयंती #शिक्षा #महाविद्यालयसमारोह #अवार्डसेरेमनी #छात्रसम्मान