भोपाल । प्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा में श्रीराम जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पांच लाख दीपक जलाए जाएंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी आएगे। शाम 7.44 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दीपोत्सव में पहला दीप जलाते ही पांच मिनट के अंदर शासकीय व समाजसेवी संस्थाओं के 51 सौ लोग पांच लाख दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे। बुंदेलखंड सहित देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु राम भक्तों को यह अदभुत नजारा दिखाने के लिए नगर के पांच प्रमुख स्थानों पर एलसीडी से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

इस अवसर पर इतिहास नगरी के चार प्रमुख स्थानों पर करीब एक घंटे तक शानदार आतिशबाजी की जाएगी। झांसी से दीपोत्सव के लिए दीपकों की 22 सौ पेटी मंगाई गई है। ये दीपक विशेष मिट्टी व डिजायन के बनाए गए हैं। श्रीराम राजा मंदिर प्रांगण, पावन बेतवा नदी के घाटों के अलावा मंदिर के आसपास क्षेत्र में पांच स्थानों पर दीप प्रज्वलन के लिए आउटलाइन डाल दी गई है तथा दीप एवं तेल सहित दीपोत्सव में काम आने वाली सभी सामग्रियों को इन स्थानों तक पहुंचा दिया गया है।

मंदिर व्यवस्थापक एवं तहसीलदार संदीप शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। श्रीराम राजा मंदिर प्रांगण के साथ चतुर्भुज मंदिर परिसर, बेतवा नदी किनारे, कंचना घाट, पर्यटक धर्मशाला, परिसर पर दीपक जलाने के लिए वॉलिंटियर्स को पहले से ही पूरी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। दीपोत्सव के लिए मिट्टी के दीपकों की 22 सौ पेटियां झांसी से मंगवाई गई है। एक पेटी में 265 दीपक होंगे जिन्हें जलाने के लिए हर पेटी के साथ चार लीटर तेल की व्यवस्था की गई है पांच लाख दीप जलाने के लिए 8800 लीटर टेल खर्च होगा ।

आयोजन में दीपक जलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग सहित शासकीय संस्थाओं के करीब 4 हजार कर्मचारी अपना योगदान देंगे तथा समाजसेवी संस्थाओं में आरएसएस, बजरंग दल, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद के करीब 11सौ कार्यकर्ता दीपोत्सव में भागीदार रहेंगे। बाहर से आने वाले लोगों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए नगर के 4 प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलसीडी लगाकर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा मंदिर प्रबंधन की ओर से रामराजा मंदिर प्रांगण, लाला हरदौल चौराहा, पर्यटक धर्मशाला परिसर और नगर के मुख्य चौराहे पर एलसीडी लगाई जाएंगी।

इसके साथ ही रविवार दोपहर श्रीराम जी के जन्मोत्सव के बाद धार्मिक नगरी ओरछा के पांच प्रमुख स्थान बेतवा नदी किनारे तुंगारण्य, संतोषी माता मंदिर, पर्यटन चौकी प्रांगण, मुख्य चौराहा और चतुर्भुज मंदिर परिसर में करीब 1 घंटे तक आकर्षक और शानदार आतिशबाजी की जाएगी।सोमवार 11 अप्रैल सुबह 5 बजे मंगला आरती होगी जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे ।श्री राम राजा मंदिर की प्राचीन परंपरा अनुसार रविवार को श्री राम जन्मोत्सव के बाद आरती के साथ सरकार का दरबार खुलेगा। इसके बाद लोगों को 12 क्विंटल बूंदी के लड्डू व पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।