सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पशुपतिनाथ के दर्शन एवं पूर्जा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। निदेशक पटवारी ने तत्पश्चात मंदसौर, नीमच और रतलाम की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों मनासा, जावद, नीमच, जावरा, सैलाना और रतलाम में कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर 27 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित देश और प्रदेश के सभी नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति में महूं में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की तैयारियों सहित संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
निदेशक पटवारी ने अपने प्रवास के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस पार्टी ग्राम पंचायत का अध्यक्ष बनेगा, 25 कार्यकर्ताओं की ग्राम पंचायत में कमेटी बनेगी जो समन्वय बनाकर एक संरपच का चुनाव लड़ायेगी। जनपद पंचायत प्रत्याशी का चयन संबंधित जनपद में जितने गांव आयेंगे सभी ग्राम कमेटियां मिलकर एक जनपद लड़ायेगी। पंचायत का चुनाव भी समन्वय बनाकर लड़ाया जायेगा। इसी तरह नगर पंचायतों में भी मोहल्ला कमेटी बनेगीं।
निदेशक पटवारी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुये कहा कि 27 जनवरी को प्रदेश भर के कांग्रेसजन महूं में जुटेंगे। कांग्रेस का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए कि भाजपा दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग विरोधी है, संविधान और आरक्षण विरोधी है। जिस तरह देश के प्रधामंत्री और गृह मंत्री सहित पूरी भाजपा द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान देश भर में किया जा रहा है, इससे देश की जनता में आक्रोश है। आखिर भाजपा देश और प्रदेश को किस ओर ले जाना चाहती है। जिन बाबा साहेब ने देश का संविधान लिखा, जिस संविधान को पूरी दुनिया मानती है उस संविधान के साथ भाजपा छेड़छाड़ कर आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दलित आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के साथ कुठाराघात करना चाहती है, उनके हकों और अधिकारों को समाप्त करना चाहती है। देश और प्रदेश में सरकारें नहीं, मोंदी के पूंजीपतियों को ओर मालामाल करने की साजिश पूरे देश में चल रही है, ताकि उससे भाजपा को अच्छी खासी रकम मिलती रही और भाजपा देश को लूटती रहे।
निदेशक पटवारी ने कहा कि वैचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि कांग्रेस संगठन निचले स्तर से मजबूत किया जायेगा। भाजपा में ऐसे विधायक बने हैं, जिसकी जांच हो जाये तो जेल में रहेगा। देश की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रही है, लेकिन मनासा का विधायक मानवता को धता बताकर जन्मदिन मना रहे हैं। भाजपा की नर्सरी आरएसएस करती है।
निदेशक पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के बब्बर शेर सिपाहियों, चार साल बहुत कम समय है और सफलता का रास्ता सिर्फ मेहनत से ही होकर गुजरता है। इसलिए मेहनत करों सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।
#जयबापूजयभीम #श्रीपटवारी #कांग्रेस