सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रेयस तलपड़े ने कहा कि जब वे हॉस्पिटल में भर्ती थे, तो इंडस्ट्री से तीन लोग उनकी टच में थे। श्रेयस ने कहा कि अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और डायरेक्टर अहमद खान लगातार उनकी फैमिली वालों से संपर्क कर रहे थे। श्रेयस ने यहां अक्षय का मुख्य रूप से जिक्र किया। श्रेयस ने कहा कि अक्षय कुमार स्क्रीन स्पेस के मामले में हमेशा परफेक्ट रहना चाहते हैं।

अक्षय चाहते हैं कि वो स्क्रीन पर हमेशा बेस्ट दिखें। सेट पर वो काफी प्रोफेशनल तरीके से रहते हैं, हालांकि जहां बात दोस्ती की आती है, उसमें उनका कोई मुकाबला नहीं है। वे अपने दोस्तों को खुश रखने की हमेशा कोशिश करते हैं। बता दें, दिसंबर 14 दिसंबर 2023 को श्रेयस को अचानक हार्ट अटैक आ गया था। उस वक्त वे फिल्म वेलकम टु द जंगल की शूटिंग कर रहे थे।

अक्षय कुमार रोज कॉल करते थे

श्रेयस तलपड़े ने सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए कहा, ‘जब मैं अपनी बीमारी से जूझ रहा था, तो रोहित (रोहित शेट्टी) का मेरी पत्नी दीप्ति के पास हमेशा कॉल आता था। वो मेरी हेल्थ और जरूरतों के बारे में हमेशा पूछते रहते थे। यही सब वो बातें हैं, जिनकी वजह से रिश्ते बनते हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार और अहमद खान भी रोज कॉल करते थे। वे भी दोनों मुझसे मिलने हॉस्पिटल आए थे।’

अक्षय बहुत अच्छे दोस्त हैं

श्रेयस ने अक्षय कुमार के बारे में आगे कहा, ‘स्क्रीन पर कॉम्पिटिशन की बात करें तो अक्षय भाई हमेशा आगे रहते हैं। वो बेस्ट बने रहना चाहते हैं, हालांकि ऑफ स्क्रीन वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो दोस्तों को खुश रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।’

पिछले साल दिसंबर में आया था हार्ट अटैक

श्रेयस तलपड़े तो 14 दिसंबर 2023 को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनकी तुरंत एंजियोप्लास्टी हुई। हालत में सुधार आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। श्रेयस के कठिन समय में उनके साथ इंडस्ट्री के काफी लोग खड़े थे।