आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल मिला। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने उन्हें मैच खत्म होने के बाद मेडल पहनाया। मेडल सेरेमनी काफी अनोखे अंदाज में हुई। मेडलिस्ट के नाम की घोषणा स्पाइडरकैम के जरिए हुई।
श्रेयस अय्यर ने किया मेडल सेलिब्रेशन
भारतीय पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे का विकेट लिया। तीसरी बॉल सिराज ने मिडिल स्टंप पर इन-स्विंगर फेंकी। कॉन्वे फ्लिक करने गए, लेकिन बॉल शॉर्ट मिड-विकेट पर चली गई। यहां खड़े श्रेयस अय्यर ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
कैच लेने के बाद अय्यर ने अपने गले में इमेजिनरी मेडल पहनने का इशारा किया। श्रेयस ने फील्डिंग कोच की ओर इशारा कर कहा कि आज का मेडल उन्हें मिलना चाहिए।
शार्दूल, कोहली, राहुल और जडेजा जीत चुके हैं इस अवॉर्ड को
शुरुआती 4 मैचों में विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ये मेडल जीत चुके हैं।
पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए दे रहे मेडल
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में हर मैच के बाद टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर को एक मेडल मिल रहा है। ये मेडल फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देते हैं। ये ICC का कोई ऑफिशियल फील्डर का अवॉर्ड नहीं है, लेकिन टीम इंडिया में पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए इस वर्ल्ड कप में इसे शुरू किया गया है।
भारत की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था।
इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे।
धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।