सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर फिट हैं और वह पहले मैच से ही कप्तानी करते नजर आएंगे। वह केकेआर के कैंप में जुड़ेंगे। दरअसल श्रेयस अय्यर रणजी फाइनल में मुंबई की ओर से खेलते हुए चौथे और पांचवें दिन विदर्भ की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे, जिसके बाद यह आशंका जता रही थी कि वह IPL के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

केकेआर के सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं। वह रणजी फाइनल के आखिरी दिन एहतियात के तौर पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।

फाइनल में खेली थी 95 रन की पारी

श्रेयस अय्यर ने रणजी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 111 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली थी। हालांकि पहली पारी में केवल 7 रन ही बना पाए थे।

पिछले सीजन में IPL से हो गए थे बाहर

श्रेयस अय्यर पिछले साल IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। दरअसल पिछले साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे। इसी कारण KKR ने नितीश राणा को कप्तान बनाया था। वहीं वह पिछले साल 7 जून को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं थे।