सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलंबो: आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में पहली बार हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। 1 करोड़ 70 लाख से अधिक वोटर इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला 4 प्रमुख उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। चुनाव के नतीजे रविवार तक आने की उम्मीद है।
मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके, समागी जन बलावेगया (SJB) के साजिथ प्रेमदासा, और श्रीलंका पोडु पेरामुना (SLPP) के नमल राजपक्षे से कड़ी टक्कर मिल रही है।
सर्वे के अनुसार, अनुरा दिसानायके की जीत की संभावना सबसे अधिक है, जबकि विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा दूसरे और मौजूदा राष्ट्रपति विक्रमसिंघे तीसरे स्थान पर हैं। अनुरा दिसानायके की लोकप्रियता 2022 में आर्थिक संकट और जन आंदोलन के बाद काफी बढ़ी है। उनका वादा है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो वे अडानी ग्रुप की पवन ऊर्जा परियोजना को रद्द करेंगे, जिसे उन्होंने श्रीलंका की ऊर्जा संप्रभुता के लिए खतरा बताया है।