सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी। अब भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका दौरा है, जिसमें टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं।
भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर नहीं जाएंगे। हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी और केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
टीम के लिए नई ओपनिंग जोड़ी तलाशना बड़ी चुनौती है। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ कोहली ओपनिंग करते थे। जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक और यशस्वी को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन भी संभावित दावेदार हैं। वनडे में गिल और यशस्वी की जोड़ी दिख सकती है, जबकि केएल राहुल भी ओपनिंग कर सकते हैं।
संभावित टी20 स्क्वॉड:
– हार्दिक पंड्या (कप्तान)
– यशस्वी जायसवाल
– ऋतुराज गायकवाड़
– सूर्यकुमार यादव
– ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
– संजू सैमसन (विकेटकीपर)
– शिवम दुबे
– रिंकू सिंह
– अक्षर पटेल
– रवि बिश्नोई
– युजवेंद्र चहल
– अर्शदीप सिंह
– खलील अहमद
– आवेश खान
– मोहम्मद सिराज
संभावित वनडे स्क्वॉड:
– केएल राहुल (कप्तान)
– यशस्वी जायसवाल
– शुभमन गिल
– सूर्यकुमार यादव
– ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
– हार्दिक पंड्या
– श्रेयस अय्यर
– संजू सैमसन
– अक्षर पटेल
– कुलदीप यादव
– युजवेंद्र चहल
– अर्शदीप सिंह
– मुकेश कुमार
– आवेश खान
– मोहम्मद सिराज
भारत-श्रीलंका सीरीज शेड्यूल:
– 27 जुलाई: पहला टी20, पल्लेकेल
– 28 जुलाई: दूसरा टी20, पल्लेकेल
– 30 जुलाई: तीसरा टी20, पल्लेकेल
– 2 अगस्त: पहला वनडे, कोलंबो
– 4 अगस्त: दूसरा वनडे, कोलंबो
– 7 अगस्त: तीसरा वनडे, कोलंबो