सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मप्र ही नहीं पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र भिण्ड से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया द्वारा शिकायत की गई है तथा इसके पूर्व भी विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाण्डेर से प्रत्याशी रहते हुए तथा सेवढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री घनश्याम सिंह के द्वारा एवं माननीय हाईकोट ग्वालियर बैंच द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनीष उदैनिया के विरूद्ध टिप्पणी किए जाने के उपरांत भी आज तक उनका स्थानांतरण अन्यत्र नहीं हुआ है।
जबकि उनकी पदस्थापना को तीन वर्ष से अधिक की अवधि पूर्ण हो चुकी है। मनीष उदैनिया को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि वे एक वरिष्ठ भाजपा नेता के नजदीकी रिश्तेदार हैं, इसलिए श्री उदैनिया विधानसभा-2023 के चुनाव के दौरान एवं अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी एक भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे है। जिससे लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को सौंपी शिकायत में आग्रह किया है कि लोकसभा क्षेत्र भिण्ड के अन्तर्गत दतिया जिले में पदस्थ कार्यपालन यंत्री मनीष उदैनिया जो कि अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उनकी एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक की अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य कर रहे है तथा विभाग में भारी अनियमितताएं कर भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचा रहे है, जिनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे एवं तत्काल उन्हें अन्यत्र स्थानंातरित किया जावे जिससे कि लोकसभा क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।