सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 5 सितंबर से ओपन हो गया है। निवेशक 9 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं। कंपनी 12 सितंबर को अपने शेयर्स को BSE और NSE पर लिस्ट करेगी। इस IPO के जरिए कंपनी कुल 169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 122.43 करोड़ के नए शेयर और 47.23 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं।

निवेशक मिनिमम 14,940 रुपए से एक लॉट (180 शेयर्स) के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट (2340 शेयर्स) के लिए 1,94,220 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। IPO का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 50% QIB के लिए और 15% NII के लिए रिजर्व रखा गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्रीमियम 9.64% है, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग 91 रुपए प्रति शेयर हो सकती है।

इससे जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश और कंपनी के सामान्य कामकाज में किया जाएगा।