आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दशहरे के मौके पर श्रद्धा कपूर ने लाल लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार खरीदी है। इस कार की कीमत भारत में 4.04 करोड़ रुपए है। ये कार श्रद्धा ने खुद को गिफ्ट की है।

शोरूम Automobili Ardent India की एम्प्लॉई पूजा चौधरी ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धा की नई कार के साथ उनकी फोटो पोस्ट की है। फोटो में श्रद्धा लाल लैंबॉर्गिनी के साथ हंसते हुए पोज दे रही हैं।

पूजा चौधरी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ये सचमुच एक शुभ दिन है। मुंबई में ये पहली बार है कि किसी नामचीन महिला ने इस शोरूम से ये कार खरीदी है। मैं श्रद्धा को इस कार की चाभी देने में गर्व महसूस कर रही हूं।

पूजा के इस पोस्ट पर श्रद्धा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पूजा को इसके लिए शुक्रिया किया है और कहा- बॉस वुमन की तरफ से ये सुनना मेरे लिए बड़ी बात है। पूरी तरह गर्ल पॉवर।

श्रद्धा ने नारियल फोड़ नए कार का किया स्वागत

कार के घर आने पर श्रद्धा ने उसकी पूजा अर्चना भी की है। जिससे जुड़ा भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में श्रद्धा पूजा करते, नारियल फोड़ते और अगरबत्ती दिखाते नजर आईं। पूजा करने के बाद उन्हें कार चलाते हुए देखा गया है।

इस कार में तूफान वाली 325 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिलती है

लैंबॉर्गिनी इंडिया ने ह्यूराकन टेक्निका को 4.04 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च गया था। इसे स्टैंडर्ड EVO और ट्रैक-फोकस्ड STO वर्जन के बीच रखा गया है। ह्यूराकन टेक्निका 3.2 सेकंड में 0-100 kmph और 9.1sec में 200kmph से स्पीड पकड़ सकती है। इसका डिजाइन स्टाइल सियान हाइब्रिड हाइपरकार से लिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 325 kmph है।

123 करोड़ की मालकिन हैं

श्रद्धा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 26 फिल्मों का हिस्सा रहीं श्रद्धा की कुल नेट वर्थ 123 करोड़ रुपए है। वहीं वो एक फिल्म के लिए 5 करोड़ फीस चार्ज करती हैं।

लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं

श्रद्धा के पास पहले से 80 लाख की ऑडी क्यू7, 2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 और 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएलई है।

आलीशान घर की भी मालकिन हैं श्रद्धा

श्रद्धा मुंबई के जुहू इलाके में सी फेसिंग बंगले में रहती हैं। इस आलीशान बंगले का इंटीरियर और फर्नीचर विंटेज टच में है।

2015 में शुरू किया था खुद का फैशन ब्रांड

फिल्मों के अलावा एड इंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी श्रद्धा के मेन इनकम सोर्स हैं। वो लिप्टन, ड्युलक्स और लैक्मे इंडिया की ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 में अपना फैशन ब्रांड ‘लेबल इमारा’ भी लॉन्च किया था। एक्ट्रेस का कहना था कि अपना खुद का फैशन लाइन बनाना हमेशा से उनका एक सपना था, जो ‘लेबल इमारा’ के बाद पूरा हुआ।