मुंबई । छोटे पर्दे पर अपना सिक्का जमाने वाले टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के रोल से मशहूर हुई श्रद्धा आर्या के हर एक लुक को फैंस खूब पसंद करते हैं। हालांकि पिछले दिनों वह अपनी एक ड्रेस के कारण बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं, जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर करारा जवाब भी दिया था। अब इस बात में तो कोई दोराय नहीं है कि हर हसीना फैशनेबल और हॉट दिखना चाहती है, मगर कभी-कभी उनकी ड्रेस के कारण वह लोगों की नजरों में आ जाती हैं।
अदाकारा ने बैकलेस टॉप और स्कर्ट को अपने को-स्टार धीरज धूपर की पत्नी विन्नी के बेबी शॉवर में पहना था, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। लेकिन इस बार हसीन बाला का जो दूसरा लुक सामने आया है, उसमें वह अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से हर किसी को दीवाना बना रही हैं। टीवी एक्ट्रेस औऱ अपनी खास दोस्त शिवांगी जोशी के बर्थडे में श्रद्धा छोटी ड्रेस पहन पार्टी करने पहुंची थीं, जिसकी एक झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं।
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बर्थडे पार्टी में टीवी की कई हसीनाएं पहुंची थीं, जिसमें श्रद्धा आर्या की एंट्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने अपने लिए फ्लोरल पैटर्न वाली मिनी ड्रेस को चुना था, जिसमें वह खिलखिलाती हुई दिख रही थीं। हसीना का यह लुक इतना बढ़िया और हॉट लग रहा था, जिसे आप भी अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। मार्केट में इस पैटर्न वाली आपको कई ड्रेसेस मिनिमल प्राइस पर मिल जाएंगी।
वैसे श्रद्धा अपने इस लुक में हर बार की तरह ही बहुत सेक्सी लग रही थीं। ब्लैक कलर की आउटफिट पर पर्पल और लैवेंडर शेड के फुल बने दिख रहे थे, जिसके साथ ग्रीन कलर का टच दिया गया था। ड्रेस में डीप वी नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट होता दिख रहा था। वहीं बस्ट एरिया से लेकर हेमलाइन तक इस मिनी ड्रेस में सेंटर में माइक्रो प्लीट्स की डिटेलिंग दी गई थी, जो अटायर को टाइट फिटिंग दे रही थी।
इस बॉडी फिटेड ड्रेस में श्रद्धा अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करने के साथ फिट बॉडी को भी शो करती दिख रही थीं। वहीं इस तरह की ड्रेसेस में स्मूद लेग्स को फ्लॉन्ट करने का अपना ही एक मजा होता है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने गोल्डन हील्स कैरी की थी और ब्लैक मिनी बैग कैरी किया था। श्रद्धा का यह लुक ऐसा था, जिसे आप गर्मियों के सीजन में आसानी से फॉलो कर सकती हैं।
इस ड्रेस का पैटर्न इतना खिला-खिला नजर आ रहा था कि इसके साथ हेवी जूलरी को डिच किया जा सकता था और वैसा ही कुछ श्रद्धा ने भी किया था। मेकअप को उन्होंने ग्लैम टच दिया था, जिसमें डेवी फाउंडेशन, रोजी चीक्स, पीच लिप्स, कोहल्ड आईज, डिफाइन्ड आईब्रोज के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए खुला छोड़ा था। वहीं इस तस्वीर में आप शिवांगी जोशी का लुक भी देख सकते हैं, जिन्होंने अपने स्पेशल दिन ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस को पहना था।