मुरैना  । मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतें समीक्षा में पायी गई। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायत क्रमांक 1000003087 स्व. श्री सुरेन्द्र दुबे पंजीयन क्रमांक 119410229 18 मई 2018 की मृत्यु 29 मई 2018 को हुई। जिसक प्रकरण जनपद पंचायत कैलारस के द्वारा 3 जुलाई 2018 को सामान्य मृत्यु के अन्तर्गत 2 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। पोर्टल पर 1 अप्रैल 2018 से 30 जुलाई 2018 तक की अवधि में स्वीकृत प्रकरणों के आदेश क्रमांक 513/िदनांक 31 जुलाई 2018 के द्वारा श्रम आयुक्त कार्यालय से 29 करोड़ 47 लाख 55 हजार रूपये की राशि हितग्राहियों को वितरण के लिये जारी की गई जिसमें तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलारस अजय सिंह वर्मा ने स्वीकृति उपरांत भी राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने गंभीरता से लेते हुये तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस अयज सिंह वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया कि पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के अंदर कारण स्पष्ट करें, अन्यथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के अन्तर्गत लघुशासित अधिरोपित की जायेगी। समयावधि के पश्चात् यह मान लिया जावेगा कि वर्मा द्वारा कुछ कहना नहीं है। इसके बाद संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।