सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजय देवगन और तबु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। इसी बीच दोनों ने अपनी आइकॉनिक फिल्मों ‘जख्म’ और ‘विरासत’ के बारे में बात की।

जहां अजय ने बताया कि उन्होंने नहाते हुए ‘जख्म’ साइन की थी। वहीं तबु ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘विरासत’ को बिना स्क्रिप्ट सुने साइन किया था।

और भट्‌ट साहब ने कहानी सुनानी शुरू कर दी: अजय
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि उन्हें जख्म कैसे ऑफर हुई थी। अजय ने कहा, ‘मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था। उस वक्त हमारे पास फोन नहीं होते थे। मैं शॉवर ले रहा था तभी लैंडलाइन फोन बजा। मैंने उठाया तो दूसरी तरफ महेश (भट्‌ट) सर थे।

वो बोले- ‘मैं अपने करियर की आखिरी फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं और इसके बाद मैं फिल्में नहीं बनाऊंगा।’ मैंने उन्हें जवाब दिया- ‘भट्‌ट साहब मैं शॉवर ले रहा हूं..’ पर भट्‌ट साहब ने फिल्म की कहानी सुनानी शुरू कर दी। इसके बाद मैंने उनसे कहा- ‘भट्‌ट साहब मैं नहा रहा हूं। मैं इस फिल्म को जरूर करूंगा।’ और इस तरह मुझे ‘जख्म’ मिली।

प्रियदर्शन पर भरोसा करती हैं तबु
वहीं तबु से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने जल्दबाजी में कोई फिल्म साइन की है तो उन्होंने कहा- ‘मैंने कई सारी फिल्में जल्दबाजी में साइन की हैं। प्रियदर्शन की फिल्मों में तो कई बार ऐसा हुआ है।

मैंने कभी ‘विरासत’ और ‘काला पानी’ की स्किप्ट और नैरेशन नहीं सुना। क्योंकि मैं उन पर बहुत भरोसा करती हूं।’

महेश भट्‌ट की रियल लाइफ पर बेस्ड थी जख्म
1997 में रिलीज हुई ‘विरासत’ को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमरीश पुरी, तबु और पूजा बत्रा लीड रोल्स में नजर आए थे। यह 1992 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ‘थेवर मगन’ की रीमेक थी।

वहीं 1998 में रिलीज हुई ‘जख्म’ डायरेक्टर महेश भट्‌ट की मां की लाइफ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में अजय के अलावा पूजा भट्‌ट, नागार्जुन, सोनाली बेंद्रे और कुणाल खेमू जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

तबु और अजय की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें जिमी शेरगिल भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस रोमांटिक फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है।