सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो शॉर्ट्स पहनकर मंदिर दर्शन करने गई थीं। उनके हाथ पर फ्रैक्चर केसिंग था। मंदिर से बाहर निकलने के बाद उन्हें पैपराजी से बात करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अंकिता लोखंडे पर अपनी नाराजगी जताई, क्योंकि उन्होंने शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन किया। वहीं कई लोगों ने उनकी हेयरस्टाइल का भी मजाक बनाया।
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके ड्रेसिंग को लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा- मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर आई हो..वाह दीदी। वहीं एक और यूजर ने उनकी चोट पर संदेह करते हुए लिखा- कभी दाएं हाथ में कभी बाएं हाथ में।
इतना ही नहीं इसके अलावा लोगों को उनकी हेयरस्टाइल भी पसंद नहीं आई। लोगों का कहना है कि अंकिता खुद को टीनेज समझकर बच्चों जैसी हरकतें करती हैं, जो उनके ऊपर सूट नहीं होता।
बता दें, कुछ दिन पहले, अंकिता लोखंडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हाल ही में मुंबई में आए डरावने धूल भरे तूफान को देखकर बहुत एक्साइटेड नजर आ रही थीं। इस पर भी लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। उनका कहना है कि वो इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही हैं? इसमें इतना स्पेशल क्या है? जिस तूफान को देखकर वो इतनी एक्साइटेड हो रही हैं, उसमें गरीब लोगों को कितनी समस्या हो रही है।
हाल में यह खबर सामने आई है कि अंकिता ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का ऑफर ठुकरा दिया है। हालांकि, इस अफवाह को अंकिता ने झूठा करार दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर जानकारी दी है कि ये तमाम बातें सिर्फ अफवाह हैं।
अंकिता का वर्कफ्रंट
अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे। वहीं, आने वाले दिनों में उन्हें वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ में देखा जाएगा। इस सीरीज में वे आम्रपाली के रोल में दिखेंगी।