कोविड काल ने सितारों के शूट शेड्यूल को बुरी तरह से प्रभावित किया है। मिसाल के तौर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेदा’ चार महीने आगे खिसक चुकी है।

अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ दो महीने पहले दोहा वाला शेड्यूल पूरा कर चुकी होती, मगर अब वहीं सीक्‍वेंस रूस में 18 अक्‍टूबर से होगा।

कट्रीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ के दो महीने बाद भी शुरू होने पर डाउट है। शेड्यूल खिसकने का साइड इफेक्‍ट जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘दोस्‍ताना 2’ को झेलना पड़ रहा है। धर्मा प्रोडक्‍शन्स की फिल्‍मों पर लगातार नजर रख रहे ट्रेड सोर्सेज ने इसकी पुष्टि की है।