संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की शूटिंग मार्च में शुरू करने जा रहे हैं। ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी पूरी शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी पर होगी। इसका ग्रैंड सेट तकरीबन 1.75 करोड़ रुपए में बनाया गया है। ‘हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय की इस सीरीज की कोरियोग्राफी पंडित बिरजू महराज से करवाना चाहते थे।

लेकिन उनके निधन होने से संजय अब खुद ही इसकी कोरियोग्राफी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पहले संजय ने ऐश्वर्या राय के लिए फिल्म ‘गुजारिश’ में कोरियोग्राफी की है।