आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने बताया है कि शाहरुख खान आज भी हर गाने की रिहर्सल जरुर करते हैं। वो अपने काम पर बहुत ध्यान देते हैं। उनके डेडिकेशन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्क्रीन पर परफेक्ट एब्स दिखाने के कारण गाने दर्द-ए-डिस्को की शूटिंग के लिए शाहरुख ने 2 दिन तक पानी नहीं पिया था।
शाहरुख आज भी हर गाने की रिहर्सल करते हैं
भारती टीवी को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत की। इस दौरान हर्ष ने फराह से सवाल किया- वो क्या चीज है, जिस कारण शाहरुख आज भी पर्दे पर शानदार दिखते हैं। इस पर फराह ने कहा- मैंने जवान के लिए एक गाना किया है। शाहरुख को इस इंडस्ट्री में लगभग 32 साल हो गए हैं, इसके बावजूद वो इस गाने की रिहर्सल करना चाहते थे। इस पर मैंने उनसे कहा- तुम्हें क्या दिक्कत है। क्या तुम पागल हो। मेरी बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा- नहीं, मैं ये सोच रहा हूं कि अगर मैं रिहर्सल कर लूंगा, तो मैं बेहतरीन ढंग से डांस कर पाऊंगा।
गाने दर्द ए डिस्को की शूटिंग के लिए 2 दिन पानी नहीं पिया
शाहरुख की मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू जैसी फिल्मों को फराह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ओम शांति ओम में पहली बार शाहरुख बिना शर्ट पहने हुए देखे गए थे। इस बारे में फराह ने बताया- फिल्म मैं हूं ना में हम चाहते थे कि शाहरुख बिना शर्ट पहने पर्दे पर दिखें। मगर उस समय वो अपनी बॉडी पर काम नहीं कर सकते थे क्योंकि उनकी पीठ पर चोट लगी थी। चोट की सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
फिर उन्होंने ओम शांति ओम के गाने दर्द ए डिस्को में बिना शर्ट पहने डांस किया था। दरअसल, शाहरुख ने मुझसे वादा किया था कि वो पहली बार सिर्फ में मेरी फिल्म में बिना शर्ट पहने दिखेंगे। इस तरह उन्होंने अपना वादा पूरा किया।
इस गाने के लिए उन्होंने दो दिनों तक पानी नहीं पिया था। दरअसल, पर्दे पर उनका परफेक्ट एब्स दिखना जरूरी था। पीना पीने से ब्लोटिंग हो जाती है, इस कारण वो प्यासे रहे। नतीजतन, वो सही से डांस नहीं कर पा रहे थे और उन्हें दर्द भी हो रहा था।
फराह बोलीं- शाहरुख के बच्चों में अहंकार नहीं है
फराह और शाहरुख ने पहली बार आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ में साथ काम किया था और दोनों 30 साल से ज्यादा समय से दोस्त हैं। फराह ने कहा कि शाहरुख के बच्चों ने उनके कुछ बेहतरीन गुणों को अपनाया है। शाहरुख और बेटे आर्यन में एक चीज एक कॉमन है। उन्होंने कहा- जब आप मन्नत जाएंगे तो आर्यन और शाहरुख आपको कार तक छोड़ने बाहर जरूर आएंगे।
सुहाना और आर्यन दोनों के बारे में उन्होंने कहा, वे दोनों बहुत अच्छे हैं। उनमें अहंकार नहीं है और वो शांत रहते हैं। वहीं फराह ने छोटे बेटे अबराम को शरारती बताया।