सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘शोले’ 48 साल पहले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में 6 साल लगे थे। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन की मौत हो जाती है, जो कुछ दर्शकों को आज भी खटकता है। फिल्म में उनकी मौत का कारण सभी जानने में इंटरेस्टेड हैं। इसी के चलते डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन दिनों फिल्म में सेकेंड लीड हीरो या हीरो के दोस्त को मरना ही पड़ता था।

फिल्म के क्लाइमेक्स के पीछे का कारण

रोहित शेट्टी ने बताया कि उन दिनों अक्सर फिल्म में हीरो के दोस्त या छोटे हीरो को मरना पड़ता था। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो उस समय अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र से छोटे हीरो थे, क्योंकि फिल्म में उनका अकेले का एक भी सीन नहीं है। केवल मौसी जी के साथ उनका एक सीन है। इससे ये माना जा सकता है कि उन्होंने धर्मेंद्र के दोस्त का किरदार निभाया था। यही कारण था कि फिल्म में उनको मरना पड़ता है।

रोहित ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद 4 दिन तक बिल्कुल भी नहीं चली थी। लोग इसके अलग-अलग कारण बता रहे थे। कुछ लोगों ने फिल्म न चलने का कारण अमिताभ बच्चन की मौत बताया। दरअसल इस समय तक अमिताभ बच्चन बड़े स्टार बन चुके थे। वहीं कुछ ने फिल्म ना चलने का कारण गब्बर की आवाज बताई। एक बार तो मेकर्स ने फिल्म ना चलने पर रीशूट करने का सोच लिया था।

उन्होंने बताया कि अमिताभ ने फिल्म में अपनी एक्टिंग के बल पर छाप छोड़ी। इसके बावजूद कि उनका किरदार दोस्त का था। इस समय तक उनकी फिल्म जंजीर और दीवार भी रिलीज हो चुकी थीं। रमेश सिप्पी की फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाया था।

3 करोड़ में बनी शोले ने 35 करोड़ कमाए

शोले का बजट 1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। हुआ भी ऐसा ही शुरुआत के कुछ दिनों तक फिल्म की कमाई निराशाजनक थी। मगर धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी से फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की। 20 साल तक इसकी कमाई का रिकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई।

फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं जो आज भी अनसुनी सी हैं। फिल्म में पहले सूरमा भोपाली का किरदार नहीं था, इसे बाद में जोड़ा गया। संजीव कुमार ने जिस ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया वो राइटर सलीम के ससुर यानी सलमान खान के नाना का नाम था, वो आर्मी के रिटायर्ड अफसर थे।