सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘शोले’ का जादू आज भी बरकरार है। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस कल्ट क्लासिक फिल्म के किरदार जय, वीरू, बसंती और गब्बर सिंह ने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले सलमान खान के पिता सलीम खान और उनके लंबे समय तक साथी रहे जावेद अख्तर ने लिखा था।

हाल ही में, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ‘शोले’ के रीमेक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। सलमान ने न सिर्फ रीमेक में काम करने की बात कही, बल्कि उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि फिल्म में वे कौन सा किरदार निभाना चाहेंगे।

सलमान खान ने कौन सा किरदार चुना?

प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसे फराह खान ने होस्ट किया था। इस राउंड टेबल डिस्कशन में ‘ओरिजिनल एंग्री यंग मैन’ सलीम-जावेद के अलावा उनकी डॉक्युमेंट्री के निर्माता सलमान खान, फरहान अख्तर, और जोया अख्तर भी शामिल थे। इस दौरान सलमान खान ने ‘शोले’ के रीमेक में काम करने की इच्छा जताई और खुलासा किया कि वे इस फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभाना चाहते हैं।

सलमान खान की इस इच्छा ने फिल्मी दुनिया में हलचल मचा दी है, क्योंकि गब्बर सिंह का किरदार अमजद खान ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था कि वह आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित विलेन किरदारों में से एक है। सलमान का यह निर्णय निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक दिलचस्प और रोमांचक अनुभव होगा।

अब देखना यह होगा कि सलमान खान की यह इच्छा कब और कैसे पूरी होती है, और क्या ‘शोले’ के रीमेक में सलमान खान गब्बर सिंह के किरदार में दर्शकों को उतना ही प्रभावित कर पाएंगे जितना कि अमजद खान ने किया था।