सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारसपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे। इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
निदेशक चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 2 करोड़ पक्के मकान बनाए जा चुके हैं और गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र में 27,700 से अधिक मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कई बदलाव किए गए हैं जिससे अब दोपहिया वाहन धारक, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले और सीमित भूमि वाले किसान भी लाभान्वित हो सकेंगे। हितग्राही अब मोबाइल ऐप से स्वयं सर्वे कर योजना में नाम जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा, निदेशक चौहान ने विदिशा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने खेती में वैज्ञानिक शोध को खेतों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल देते हुए ‘लैब टू लैंड’ अभियान की घोषणा की, जिसके तहत वैज्ञानिक किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देंगे।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है।
#ग्यारसपुर #शिवराज_सिंह #PM_आवास #स्वीकृति_पत्र #प्रधानमंत्री_आवास_योजना #मध्यप्रदेश_समाचार #आवास_योजना #मंत्री_कार्यक्रम