सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 13 मई को छत्तीसगढ़ यात्रे पर आने की संभावना जताई जा रही है। अपने प्रवास के दौरान वे प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द होने जा रहा है। वे तीन लाख आवासों का वितरण करेंगे। हमारी सरकार 18 लाख आवासों की गारंटी को पूरा करेगी। 2011 की सर्वे सूची और ‘आवास प्लस’ की लंबित सूची पूरी तरह से कवर कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की पुरानी प्रतीक्षारत सूची को समाप्त कर राज्य 18 लाख से आगे निकलेगा।

विजय शर्मा ने दावा किया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास देश के किसी अन्य राज्य में नहीं बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब पहली बार 8.47 लाख आवास स्वीकृत किए गए थे, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि अगर एक रुपये की भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित जिले के कलेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी सूचना के निरीक्षण के लिए जा रहे हैं, इसलिये सभी अधिकारी अलर्ट हैं और काम पूरी तत्परता से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जितने भी आवेदन आए हैं, उन्हें विभागवार अलग कर उसपर काम किया जा रहा है।

सुकमा में उपसरपंच मुचाकी रामा की जंगल में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 3:00 बजे अज्ञात नक्सलियों ने घर से जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस की जांच जारी है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना को लेकर कहा कि नक्सली कायराना हरकत की ओर आगे बढ़ रहे है, यह भी एक द्वंद्व है। यह द्वंद जल्‍द ठीक होगा, नक्सली अपनी अंत‍िम सांस ग‍िन रहे हैं।

#शिवराज_सिंह_चौहान #छत्तीसगढ़_दौरा #प्रधानमंत्री_आवास #विजय_शर्मा #केंद्रीय_मंत्री #सरकारी_योजना #आवास_विकास