भोपाल । “ मैंने ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया ,कई प्रभावित लोगों से मुलाकात की ,मैंने जो स्थिति देखी वह बेहद भयावह है।इन क्षेत्रों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है ,लोगों के पास खाने तक को नहीं है ,उनका सब कुछ इस बाढ़ में बह चुका है।अभी तक सरकार की कोई राहत इन प्रभावितों तक नहीं पहुंची है और राहत के नाम पर अभी तक शिवराज सरकार से सिर्फ घोषणाए ही इनको मिली है ? जब मौसम विभाग भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी देता है तो क्या कारण है कि उसके बाद भी सरकार ने बाढ़ प्रबंधन के कोई इंतजाम नहीं किए ? जिसके कारण आज इस क्षेत्र में भारी बर्बादी हुई है ,कई पुल-पुलिया नष्ट हो गए ,कई सड़कें तबाह हो गई ,हजारों करोड़ की आधारभूत संरचनाएं नष्ट हो गई ,इन सब की जांच होना चाहिए “ उक्त संबोधन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अपने संबोधन में देते हुए कहा कि मैंने आज सर्वदलीय बैठक में भी शिवराज सिंह जी से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।
मैंने कहा वहां तत्काल लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करना चाहिए ,कच्चे राशन से कुछ होने वाला नहीं है ,कच्चा राशन वह कैसे बनाएंगे ,उनका तो सब कुछ बह चुका है ? सरकार सिर्फ रेसक्यू के बढ़-चढ़कर आंकड़े बताने में लगी हुई है ?
नाथ ने कहा कि सरकार की सोच व नजरिये में खोट है।इस सरकार के मंत्रियों का बस एक ही काम बचा है ,जमकर पैसा कमाओ , ख़ूब वसूली करो ,क्योंकि उन्हें भी पता है कि अगली बार सरकार बनना नहीं है ? आज दलाल और बड़े व्यापारी मंत्रियो के आसपास नजर आ रहे हैं।
कल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है।हमारी सरकार में इस दिन हमने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था ,हर ब्लॉक में हमने इस दिवस को मनाने के लिए राशि भी दी थी लेकिन पता नहीं भाजपा सरकार को आदिवासी वर्ग से क्या तकलीफ है जो उसने अवकाश को भी निरस्त कर दिया और इस दिवस के लिए राशि भी जारी नहीं की ,इसी से भाजपा की आदिवासी वर्ग विरोधी सोच का पता चलता है ?
नाथ ने इस अवसर पर विधायकों से कहा कि 2 वर्ष बाद चुनाव है ,सभी जुट जाएं ,समय कम बचा है और जनता कांग्रेस को आशा व उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।आज जनता महंगाई से परेशान हैं ,किसान, युवा ,हर वर्ग आज परेशान है ? शिवराज सरकार के कोरोना में कुप्रबंधन व नाकारापन के कारण हजारों लोगों की मौत हुई ,यह हम सभी ने देखा है।
आज हमें राजनीति के परिवर्तन को समझना होगा ,आज सोशल मीडिया का युग है ,आज जिसका जनता से सीधा जुड़ाव होगा वही जनता का प्रिय होगा।हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं उसके संगठन से है।अपने-अपने क्षेत्रों में मंडलम-सेक्टर की मजबूती के लिए आप सभी जुट जाए ,दमोह उपचुनाव की जीत मंडल ,सेक्टर की जीत है ,संगठन की जीत है।
जब 2014 में चुनाव थे तो मोदी जी 2 करोड रोजगार ,किसानों की आय को दोगुनी करने जैसे तमाम वादे करते थे ,आज यह लोग युवा ,किसान सभी को भूल चुके हैं ,आज जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ राष्ट्रवाद और पड़ोसी देशों की बात करते हैं।
मध्यप्रदेश में जबसे शिवराज सरकार आई है निरंतर जहरीली शराब से लोगों की मौते हो रही है ,आज शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है ,सरकार की इन माफियाओं पर कार्रवाई दिखावटी है।हमारी सरकार में हमने इन माफियाओं को कुचला था और शिवराज सरकार सिर्फ़ जुमलों से इन माफियाओं को कुचलना चाहती है ?
हमने हमारी सरकार में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% किया था ,शिवराज सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है ,कमजोर पैरवी के कारण आज तक यह लागू नहीं हो पाया है और ओबीसी वर्ग को इस बड़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है ?
आज प्रदेश में बहन-बेटियों से दुष्कर्म की घटनाएं रोज घट रही है ,मध्य प्रदेश में आज बहन-बेटियां सबसे ज़्यादा असुरक्षित है।
नाथ ने कहा कि सरकार ने विधानसभा का सत्र जानबूझकर कम समय के लिए बुलाया है ,जनहित के कई मुद्दे हैं ,सरकार जिससे बचना चाहती है ? हम प्रमुखता से विधानसभा में जनहित के सारे मुद्दों को इस सत्र में उठाएंगे ,जनता की लड़ाई लड़ेंगे ,पूरी ताकत से लड़ेंगे ,सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे।
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के सहप्रभारी श्री सुधांशु त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
बैठक को पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ,पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ,पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई विधायकों ने भी संबोधित किया।