सीहोर । सावन मास के तृतीय सोमवार को पारम्परिक रुप से नगर में निकलने वाली शिव पालकी यात्रा आज सोमवार 9 अगस्त 2021, समय दोपहर 12 बजे स्थानीय कोतवाली चौराहा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मार्ग मेन रोड से सीधे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचेगी। शिवपालकी यात्रा समिति के अध्यक्ष सुनील दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 व सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए इस वर्ष शिव पालकी यात्रा संक्षिप्त रुप से नगर में निकाली जा रही है, जो कोतवाली चौराहे से प्रारंभ होकर सीधे मेन रोड से मन कामेश्वर मंदिर पहुंचेगी। पालकी में सवार भगवान सिद्धेश्वर को फूलों से मनमोहक श्रंगार किया जावेगा। मनकामेश्वर मंदिर पर आरती पूजन के पश्चात पुन: पालकी यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां महाआरती, महाप्रसादी वितरण के पश्चात समापन होगा। आयोजन समिति ने शिवभक्तों व शहर वासियों से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पालकी यात्रा में शामिल होने व भगवान सिद्धेश्वर की पूजा अर्चना की अपील करने वालों में समिति के संस्थापक किशोर कौशल, संरक्षक सतीष राठौर, हरिश चन्द्र अग्रवाल, शंकर सम्राट प्रजापति, अनिल शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राहुल यादव, पप्पु धाड़ी, ब्रजेश पारासर, सुभाष शर्मा, प्रदीप चौहान, आशीष गुप्ता, राजु रतलामी, पुरुषोत्तम मीणा, अखिलेश चौरसिया, प्रतुल राठौर, नवनीत तलरेजा, प्रणव शर्मा, दिलीप गांधी सहित समिति के सभी सदस्यगण शामिल हैं।