सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रत्येक हितग्राही को उसकी आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। नवाचारों के माध्यम से विगत 15 दिनों में 210 विशेष शिविरों में 28 हजार से ज्यादा नागरिकों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित किया गया है। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया गया, ताकि वे बीमारियों से बच सकें और लक्षणों की जल्द पहचान कर उपचार ले सकें।
शिविरों को हितग्राहियों के सुविधाजनक समय एवं स्थान पर आयोजित किया गया। विभाग के चिकित्सकों, पैरामेडिकल, प्रबंधकीय और सपोर्ट स्टाफ ने कार्यालयीन समय के अतिरिक्त इन शिविरों में अपनी सेवाएं दी।
शिविरों में असंचारी रोगों का परीक्षण, आंखों की जांच, वयस्क बीसीजी टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने की सेवाएं दी गई। साथ ही मलेरिया, क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग कर इन बीमारियों की जानकारी के लिए जागरूकता गतिविधियां भी की गई। यह शिविर श्रमिक पीठों, रैन बसेरो एवं गल्ला मंडी में किए गए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि समाज के निर्धन एवं वंचित तबके के लोग अपने काम की व्यस्तता अथवा समय अभाव के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में विलंब कर देते हैं या लाभ ले ही नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भोपाल के विभिन्न स्थानों पर पिछले 15 दिनों से निरंतर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
यह सभी शिविर नागरिकों के कामकाजी माहौल एवं रहने के स्थान के नजदीक लगाए गए हैं। इन शिविरों में समय का चुनाव भी हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए ही रखा गया। स्वास्थ्य संस्थाएं सुबह 9:00 से दोपहर 2.00 बजे एवं शाम को 5.00 से 6:00 बजे तक संचालित होती है। ये विशेष शिविर सुबह 9:00 बजे से पहले एवं शाम 6:00 बजे के बाद लगाए गए ताकि लोग अपने कामकाज पर जाने के पहले या कामकाज से आने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ले सकें। इन शिविरों में चिह्नित किए गए मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार दिया जा रहा है। लंबी एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के उपचार के साथ साथ नियमित फ़ॉलोअप आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
विगत दिनों टीकाकरण के लिए अभिभावकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए जिला वैक्सीन केंद्र में आदर्श टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया गया है। यहां पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। केंद्र में अवकाश के दिनों में भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। ताकि कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अपने बच्चों को टीके लगवा सके।
शिविरों में 438 लोगों का नेत्र रोग परीक्षण किया गया है। जिनमें 270 लोगों में रिफ्रेक्टिव एरर की समस्या पाई गई। जिन्हें नि:शुल्क चश्मे दिए गए हैं। 31 लोगों में मोतियाबिंद मिला है जिन्हें सर्जरी कराई जा रही है। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बागमुगलिया कंजड़ मोहल्ला, ललिता नगर कोलार रोड, जिंसी चौराहा, इतवारा चौराहा, लालघाटी चौराहा, बागसेवनिया, बैरागढ़ चौराहा, करोंद चौराहा, गांधीनगर चौराहा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर चौराहा, परिहार चौराहा अशोका गार्डन, आनंद नगर चौराहा, मिनाल रोड अयोध्या नगर चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, कैंची छोला, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, रैन बसेरा आईएसबीटी, हलालपुर बस स्टैंड के पास, कैंसर अस्पताल परिसर, हमीदिया अस्पताल के पास, यादगार शाहजहानी पार्क, नेहरू नगर, डीआईजी बंगला नगर निगम कार्यालय के पास, टीबी हॉस्पिटल, ईदगाह हिल्स, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, नंबर 6, ट्रांसपोर्ट नगर कोकता, एमपी नगर जोन – 2 में किया गया।