सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (2 अगस्त) पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया। फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
शिवम दुबे ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को दूसरा झटका दिया और कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा। इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया।