मुंबई । राज कुंद्रा जबसे जेल पहुंचे हैं, शिल्पा शेट्टी का परिवार सुर्खियों में आ गया है। उनके परिवार के हर सदस्य पर लोगों की नजर है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और अब वह सैलून जाती हुईं नजर आईं। अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के मामले में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस वक्त जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
अभिनेत्री शमिता शेट्टी सोमवार को जुहू स्थित एक सैलून पहुंची थीं। इस दौरान शमिता ने डेनिम शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी हुई थी। वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि जीजू के पैसे से ऐश करती हैं और आज जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में। एक अन्य ने लिखा- इनको कोई फर्क नहीं पड़ता जीजू जेल में हैं। वह इनको लॉन्च करने वाले थे। एक अन्य ने कहा इतना सब होने के बाद भी सैलून रियली। एक यूजर ने लिखा स्टाइल में रहने का। एक ने लिखा- कंपनी का काम चलते रहने का अंदर हो या बाहर।