आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी के साथ नजर आईं। दोनों मां-बेटी ट्विनिंग करते दिखे। शिल्पा ने ब्लू जींस के साथ व्हाइट टॉप और जैकेट पहनी हुई थी। वही सेम आउटफिट उनकी बेटी समीषा पहने भी दिखीं। शिल्पा और समीषा की फोटो लेने के चक्कर में पैपराजी के पैर लड़खड़ाए। इतने में शिल्पा ने स्माइल करते हुए कहा- तुम लोग मुझे स्ट्रेस देते हो। उन्होंने पैपराजी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें, समीषा का जन्म 15 फरवरी 2020 में सरोगेसी से हुआ। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक बेटा विआन भी है। विआन की उम्र 11 साल है।