सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: Shilpa Shetty और Raj Kundra के फैंस के लिए खुशखबरी है! बॉम्बे हाई कोर्ट ने कपल को बड़ी राहत देते हुए उनके जुहू स्थित बंगले से बेदखल नहीं करने का फैसला सुनाया है।

ED ने जारी किया था बेदखली का नोटिस
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Shilpa Shetty और Raj Kundra को नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर उनका जुहू स्थित बंगला खाली करने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ कपल ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट ने दिया कपल के पक्ष में फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने ED से सवाल किया कि कुर्की आदेश के बाद इतनी जल्दी बेदखली का नोटिस क्यों दिया गया, जबकि कपल के पास अपील करने का कानूनी अधिकार था।

इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने Shilpa और Raj Kundra के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें राहत देते हुए घर खाली नहीं करने का आदेश दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
Shilpa और Raj Kundra के मामले में ऐसे ही और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें। ITDC News के साथ बने रहें और बेल आइकन दबाएं ताकि हर बड़ी खबर आप सबसे पहले देख सकें!