सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: क्रिकेटर शिखर धवन जल्द ही OTT पर एक नए अवतार में नजर आएंगे। वो ‘धवन करेंगे’ नाम से एक नया चैट शो लेकर आ रहे हैं।
हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला प्रोमो रिलीज किया है जिसमें धवन, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, भुवन बाम, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह के साथ चैट करते नजर आ रहे हैं।
50 सेकेंड के प्रोमो में की अक्षय की नकल
50 सेकेंड के इस प्रोमो में धवन, अक्षय के पॉपुलर डायलॉग ‘डोंट एंग्री मी’ बोलने की कोशिश करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने तापसी पन्नू के साथ ढोल की बीट्स पर डासं भी किया।
20 मई से होगा OTT पर स्ट्रीम
यह शो 20 मई से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। मेंकर्स ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपका फेवरेट गब्बर आ रहा है नए अंदाज में गपशप, कहानियों और मस्ती से भरे इस नए शो के लिए तैयार रहिए।’