नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) की दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। महिला टी20 विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था, जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी टीम में वापसी हालांकि दर्शाती है कि भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक विकल्प नहीं हैं।

टीम में वापसी पर दी पहली प्रतिक्रिया

भारतीय टीम में वापसी के बाद शिखा पांडे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया। फोटो में दीवाल पर पोस्टर लगी है। पोस्टर में लिखा है, ‘हमारा सबसे बड़ा विकास हमारे सबसे बुरे समय से आता है। बढ़ते रहो।’ इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने इस छोटे से पोस्टर को फरवरी में अपने बेडरूम की दीवार पर पुष्टि के तौर पर लगाया था। मेरा दिल उन सभी के लिए आभार से भर गया है जो इस मेरे साथ खड़े रहे और मैं आप सभी की शुभकामनाओं से धन्यवाद करती हूं।