सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क – आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शेयर बाजार ने आज 2 सितंबर को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का स्तर छू लिया। फिलहाल सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ 82,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों से अधिक की तेजी है और यह 25,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 30 अगस्त को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। आज IT और बैंकिंग शेयरों में विशेष तेजी देखने को मिल रही है।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख:
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखा जा रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.16% की बढ़त है, जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.78% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.62% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 30 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.55% की बढ़त के साथ 41,563 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक 1.13% बढ़कर 17,713 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 में भी 1.01% की बढ़त दर्ज की गई और यह 5,648 पर बंद हुआ।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO ओपन:
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक 4 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकते हैं। 9 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO का आखिरी दिन:
इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन है। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
शुक्रवार को भी रही थी बाजार में तेजी
इससे पहले 30 अगस्त को भी शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई थी। उस दिन निफ्टी ने 25,268 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था और 83 अंक की बढ़त के साथ 25,235 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने भी 82,637 का रिकॉर्ड स्तर छूते हुए 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 पर बंद किया था।
आज बाजार में आई इस तेजी ने निवेशकों में उत्साह भर दिया है और आगामी दिनों में भी बाजार से अच्छी स्थिति की उम्मीद की जा रही है।