सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय शेयर बाजार ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 83,184 और निफ्टी ने 25,445 के स्तर को पार कर लिया। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 83,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 25,400 के करीब बना हुआ है।

आज एनर्जी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है, जबकि FMCG सेक्टर में गिरावट का रुख है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शानदार लिस्टिंग डेब्यू

आज तीन कंपनियों, बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड, और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर इश्यू प्राइस ₹70 के मुकाबले ₹150 पर लिस्ट हुआ, जो 114.29% की बढ़त को दर्शाता है। क्रॉस लिमिटेड का शेयर ₹240 के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ, जबकि टॉलिन्स टायर्स का शेयर बीएसई पर ₹227 और एनएसई पर ₹228 पर लिस्ट हुआ।

एशियाई बाजारों में गिरावट

जापान के निक्केई में 0.68%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.18% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.48% की गिरावट देखी गई, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.13% ऊपर रहा। वहीं, अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 0.72% की बढ़त के साथ 41,393 पर बंद हुआ था।

IPO के मोर्चे पर हलचल

आज से दो कंपनियों, आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के IPO खुले हैं, जिनमें निवेशक 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग 24 सितंबर को होने की उम्मीद है।

शुक्रवार को बाजार में गिरावट

इससे पहले, शुक्रवार 13 सितंबर को सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 25,356 पर बंद हुआ था।