सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। बाजार के रुख को प्रभावित करने वाले प्रमुख फैक्टर्स में अमेरिका के GDP आंकड़े, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच, और विदेशी व घरेलू निवेशकों की गतिविधियां शामिल हैं।

बाजार के लिए पांच प्रमुख फैक्टर्स:

  1. पॉवेल की स्पीच और अमेरिका का GDP: निवेशकों की नजर 26 सितंबर को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच और जून 2024 के लिए अमेरिका के GDP आंकड़ों पर रहेगी। इस तिमाही के GDP के दूसरे एस्टीमेट में 3% की वृद्धि दर्शाई गई थी।
  2. डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा: 23 सितंबर को HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI के आंकड़े जारी होंगे। पिछले महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.1 से घटकर 57.5 हो गया था, जबकि सर्विसेज PMI 60.3 से बढ़कर 60.9 हो गया था।
  3. घरेलू और विदेशी निवेशक: अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.50% की कटौती के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले शुक्रवार को 14,064 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,427 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
  4. नए IPO: इस हफ्ते कुल 11 IPO आएंगे, जिनमें से दो मेनबोर्ड के हैं। मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर से शुरू होगा, जबकि केआरएन हीट का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा।
  5. ग्लोबल मार्केट: अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन भी निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। शुक्रवार को डाओ जोंस मामूली बढ़कर 42,063 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में गिरावट देखी गई।

निफ्टी का भविष्य

तकनीकी दृष्टिकोण से, निफ्टी 50 ने पिछले तीन हफ्तों के कंजेशन जोन को तोड़ दिया है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी इस हफ्ते 26,000 के स्तर को पार कर सकता है।

पिछले हफ्ते की स्थिति

पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑलटाइम हाई बनाए, जहां सेंसेक्स 84,694 और निफ्टी 25,849 के स्तर पर पहुंच गया।

इस हफ्ते बाजार के संकेतों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को सतर्क रहना होगा और बाजार की चाल को समझने का प्रयास करना होगा।