तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान की जमानत याचिका पर 9 जनवरी को सुनवाई होनी थी। वसई कोर्ट में दलीलें सुनने के बाद 11 जनवरी तक इसे स्थिगित कर दिया। इस दौरान एक्टर को बेल तो नहीं मिली लेकिन कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। एक्ट्रेस के कथित सुसाइड से ठीक 15 मिनट पहले क्या हुआ था, इस बारे में सभी जानना चाहते थे। शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने इसी के बारे में बताया और दावा किया कि तुनिषा ने 15 मिनट पहले अली नाम के लड़के से डेटिंग एप टिंडर पर बात की थी। दोनों के बीच वीडियो कॉल हुई थी। इनकी मुलाकाता इसी एप पर हुई थी। कोर्ट में वकील ने ये भी दावा किया कि एक्ट्रेस अली से 21 और 23 दिसंबर को भी कथित तौर पर कॉन्टैक्ट में थी। इस पर अब तुनिषा के वकील ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जो कई सवाल खड़े करते हैं।

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने सुनवाई के बाद मीडियो से बात की। उनके सामने उन्होंने डेटिंग एप वाली बात पर कई सवाल किए और फिर से शीजान खान (Sheezan Khan) को शक के घेरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा- ‘अगर शीजान ने अपने वकील को ये बताया है तो ये बताइए पहली बहस में तो शीजान ने कहा था कि वह कमरे से चला गया था। जब वह बाहर आ गया तब तुनिषा ने 15 मिनट अली से बात की थी, तो ये बात शीजान को कैसे पता चली? क्योंकि तब तक तो तुनिषा मर चुकी थी। ये उनकी कोर्ट में बहस है?’

तुनिषा शर्मा केस में शीजान पर शक की सूई

तुनिषा शर्मा के वकील ने आगे कहा, ’45 मिनट वो दोनों मेकअप रूम में थे। कोर्ट में कह रहे हैं शीजान रूम छोड़कर चला गया था। तो उसे कैसे पता चला कि तुनिषा 15 मिनट अली से बात कर रही थी ऑडिया कॉल या वीडियो कॉल पर? अब तो सबसे बड़ा शक ये हो रहा है कि क्या पता जब तुनिषा गाड़ी में बैठी थी उसके साथ तो उसने शीजान से बात की थी। जब उठाकर वो उसे लेकर गया था। ये सबसे बड़ा सवाल है। अब तक हमें ये सुसाइड का केस लग रहा था लेकिन अब ये हत्या का शक पैदा करता है।’

शीजान खान के वकील ने किया जिया खान का जिक्र

बता दें कि शीजान खान के वकील ने कोर्ट में दलील दी की कथित आत्महत्या से पहले भी तुनिशा 15 मिनट उस शख्स से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इस एंगल से भी जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शीजान खान के निर्दोष होने का दावा करते हुए, उन्होंने जिया खान केस का उदाहरण दिया। कहा कि 2013 में एक्ट्रेस की मौत हुई थी और इस केस में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था लेकिन बाद में जमानत मिल गई थी। उसी तरह इस मामले में भी कोर्ट करे। लेकिन कोर्ट ने 11 जनवरी तक इस जमानत याचिका पर सुनवाई स्थिगित कर दी है।